राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य मंगलवार की देर रात मैनपुरी दौरे पर थे। वे किशनी बिधानसभा क्षेत्र के कुसमरा क्षेत्र में गांव गोला कुआं के मनोज शाक्य की मां के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंचे थे। वहां उन्होंने जहां पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा और धमकी दे दी।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने विवादित बयान दिया और कहा कि मस्जिदों में मंदिर तलाशना बंद कर दें नहीं तो मंदिर में बौद्ध खोजे जाएंगे।