Pushpa 2 की ताबड़तोड़ कमाई और फैन्स की दीवानगी का आलम कुछ ऐसा है कि लोग फिल्म के किरदार पुष्पा भाऊ(अल्लू अर्जुन) का हुलिया अपनाकर सिनेमा हॉल में पहुंच रहे हैं। कंधा टेढ़ा कर चलने वाले सिग्नेचर स्टेप को फॉलो करते हुए लोग अपनी इस दीवानगी का इज़हार कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर इसकी झलक वीडियो के जरिए वायरल हो रही है, जहां लोग पुष्पा के अंदाज में दिख रहे हैं। फैन ने धारण किया पुष्पा भाऊ का लुक Pushpa 2 के दीवाने अब एक कदम आगे बढ़ गए हैं! इस बार एक नया जबरा फैन सामने आया है, जिसने पुष्पा भाऊ के गेटअप में गंगम्मा थल्ली बनकर सिनेमा हॉल का रुख किया है!वीडियो में देखिए, एक शख्स पूरी तरह नीले रंग से रंगा हुआ है, जो अलादीन के जिन्न जैसा नजर आ रहा है, लेकिन उसके गेटअप में पुष्पा भाऊ की झलक साफ दिखाई दे रही है।सिनेमा हॉल के बाहर ये फैन फिल्म की रिलीज पर डांस करता और जश्न मनाता हुआ नजर आया!इस शख्स की तोंद पर पुष्पा भाऊ की पोट्रेट भी बनी हुई है, और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है!