सोमवार को हुई बारिश से गोमो के तापमान में गिरावट आने के बाद मौसम ने करवट बदल ली है,बढ़ी ठंड से शाम होते ही लोग अपने घरों में रहने पर विवश हो गए हैं,जरूरी कार्यों के कारण ही लोग घरों से बाहर आ रहे हैं. वहीं सोमवार की देर शाम होते ही कोहरे ने पूरी तरह से रेल नगरी को अपने आगोश में ले रखा था,जबकि आज सुबह कोहरा अपने पूरी शबाब पर था,हालात यह रहा कि

सामने सिर्फ कुहासा ही कुहासा दिखलाई दे रहा था. स्टेशन परिसर में लगा सिग्नल और लाइट भी नहीं दिखलाई पड़ रही थी,
ट्रेन चालक भी अपनी गति सीमा से ट्रेन चला रहे थे. सड़कों पर वाहन चालकों को भी वाहन चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. नोट : सभी वीडियो लगाने का कष्ट करेंगे