गांधी मैदान थाना क्षेत्र में शनिवार को केनरा बैंक की शाखा में घुस कर ठेकेदार राकेश कुमार सिंह ने महिला मैनेजर से बदसलूकी की। उन्हें गालियां दीं। फोन और पर्स पटक दिया। मारने के लिए हाथ भी उठाया। घटना के बाद से मैनेजर सदमे में हैं। किसी तरह सहकर्मी के साथ वह थाने पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई। सिबिल स्कोर सही करने का दबाव बना रहा था ठेकेदार उन्होंने सीसी कैमरे के फुटेज और मोबाइल की रिकार्डिंग भी साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत की है। थानेदार सीताराम के निर्देश पर दारोगा रश्मि ने आरोपित ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया। वह गर्दनीबाग के आम बगीचा मोहल्ले का रहने वाला है।

थानेदार ने बताया कि राकेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बताया जाता है कि ठेकेदार राकेश कुमार सिंह ने ऋण के लिए केनरा बैंक की गांधी मैदान शाखा में आवेदन किया था। उसका सिबिल स्कोर सही नहीं था। इस कारण उसे ऋण देने से मना कर दिया गया। इसके बाद वह महिला मैनेजर को सिबिल स्कोर सही करने का दबाव बना रहा था।