बांग्लादेश में इस्कॉन के दो मंदिरों में उपद्रवियों ने आग लगा दी है। इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार तड़के करीब तीन बजे उपद्रवियों ने ढाका जिले के धौर गांव में स्थित श्रीश्री राधा कृष्ण मंदिर व श्रीश्री महाभाग्य लक्ष्मी नारायण मंदिर में आग लगा दी। ये दोनों मंदिर इस्कॉन के हरे कृष्ण नामहट्ट केंद्र के अंतर्गत आते हैं। इस्कॉन के अनुसार बांग्लादेश में 100 से भी अधिक धार्मिक केंद्र राधारमण ने बताया कि आग लगाने में पेट्रोल या किसी अन्य ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल किया गया। मंदिर में स्थापित देवी-देवताओं की मूर्तियां और अन्य सामान पूरी तरह से जल गए हैं।

आगजनी में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। इस्कॉन के अनुसार बांग्लादेश में 100 से भी अधिक धार्मिक केंद्र हैं, जिनके चार संन्यासियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। इस्कॉन द्वारा बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का ध्यान इस ओर खींचने के बावजूद कुछ नहीं किया जा रहा है। भाजपा ने मंदिरों में आगजनी की घटना की सख्त निंदा की भाजपा ने मंदिरों में आगजनी की घटना की सख्त निंदा की। बंगाल भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा-मैं इस्कॉन के नामहट्ट केंद्र में आगजनी की कड़ी ¨नदा करता हूं। दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने और धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।