लक्ष्मी नारायण पूजा का समापन बुधवार 12 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन के साथ हो गया। रविवार 9 अक्टूबर से दो दिनों तक चलने वाला यह पुजा इस इलाके में लगातार सोलह वर्षो से होता आ रहा है। इसी मान्यता है की इससे इलाके के लोगो में धन वैभव की कमी नहीं होती है। कमिटी के लोगो में गगन पासवान,अंकित कुमार,रुपेश कुमार, लालु कुमार, जीवी कुमार आदि ने बताया कि विसर्जन के लिए कमिटी के लोगो के साथ प्रशासन के जवान भी साथ में अपनी भूमिका निभाई है। प्रतिमा मंदिर परिसर से निकलकर इटौन रोड,गांधी चौक, मलिया रोड,रामपुर रोड,भलुई रोड होते हुए भलुई नदी विसर्जित की गई। विसर्जन में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसको लेकर कमिटी के लोगो ने खास ध्यान रखा। इन लोगो ने बताया कि प्रशासन के द्वारा भी सहयोग किया गया है। पुर्व में ही थाना अध्यक्ष रूबी कच्छप ने अपने जवानों समेत खुद संचालन की बात भी कही है। इस लक्ष्मी नारायण पुजा को लोग श्रद्धा भक्ति और आस से करते आ रहे हैं जिससे इलाके के लोगो को किसी भी प्रकार धन वैभव की कभी कमी ना हो। दूसरी और मूर्ति विसर्जन के दौरान 2.30 घंटा मननपुर आधा घंटा भलुई बिजली बाधित रही इसकी जानकारी जे ई रवि कुमार ने दी।
Posted inBihar