बरकाकाना रूट पर राजधानी एक्सप्रेस बहाली की मांग | 

बरकाकाना रूट पर राजधानी एक्सप्रेस बहाली की मांग | 

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल झारखंड राज्य और विशेषकर अपने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की गंभीर जनमुद्दों को लेकर लोकसभा के शीतकालीन सत्र में मुखर दिख रहें हैं। बुधवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र वासियों की आवाज़ बनकर सदन पटल पर उन्होंने रेलवे से संबंधित कई प्रमुख मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया और सदन के माध्यम से केंद्र सरकार और रेल मंत्री का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया । लोकसभा में सांसद मनीष जायसवाल ने अमृत भारत स्टेशन को लेकर प्रश्न लाया था जिसके जवाब के बाद उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का रेल नेटवर्क बहुत बड़ा है और जो विकसित स्टेशन है उसे और विकसित किया जा रहा है आगे उन्होंने कहा कि खैर इससे मतलब नहीं है लेकिन जो क्षेत्र रेल के मानचित्र में अविकसित हैं और जहां विकास नहीं हुआ है उन्हें भी अवसर मिलना चाहिए और ऐसे स्टेशन को आगे बढ़ाया जाना चाहिए। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि मैं हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता हूं और इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हजारीबाग टाउन, बरही, कुजू, बड़काकाना, रामगढ़ और गोला सहित अन्य स्टेशनों को “अमृत भारत स्टेशन योजना” से जोड़कर विकसित किया जाना चाहिए और यहां यात्री सुविधाएं बढ़ाने की जरूरत है।

हजारीबाग रेलवे लाइन जो मुख्य रूप से कोयला ढुलाई के काम आता है इसे पैसेंजर ट्रेन के लिए एलिजिबल करने हेतु इस डबल लाइन किया जाए और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से डेली बेसिस पर दिल्ली – कोलकाता- वेल्लोर के लिए ट्रेन चलाया जाय। सांसद मनीष जायसवाल ने एक और महत्वपूर्ण सवाल उठाते हुए रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया और कहा कि रांची से बरकाकाना होते हुए दिल्ली की ओर आने वाली राजधानी एक्सप्रेस को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है इस और अपनी नजरे इनायत करें और पुनः इसे इस रूट पर सुचारू कराएं। सांसद मनीष जायसवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद देते हुए कहा कि अभी हाल ही में जो हजारीबाग टाउन होते हुए गया- मुंबई रेल परिचालन शुरू किया गया है उससे लोगों को फायदा मिल रहा है । सांसद मनीष जायसवाल की सवाल और मांगों को गंभीरता से लेते हुए भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सदन पटेल पर उनका जवाब देते हुए कहा कि सांसद मनीष जायसवाल ने बहुत ही महत्वपूर्ण विषय उठाया है। उन्होंने कहा कि झारखंड के रेलवे के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयासरत हैं और रेलवे के विकास के लिए बड़ा आवंटन भी निर्गत किया है। रेलवे के विभिन्न परियोजनाओं पर नियमित रूप से विभाग भी फॉलोअप करता है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज विश्व में सबसे बड़ा स्टेशन री- डेवलपमेंट प्रोग्राम हिंदुस्तान में चल रहा है जिसके तहत 1300 स्टेशन का एक साथ वृहद पैमाने पर विकसित करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। इनके विकास होने के पश्चात दूसरे चरण में अन्य रेलवे स्टेशनों के विकसित करने का पीएम नरेंद्र मोदी का सपना है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह भी कहा कि सांसद मनीष जायसवाल का जो प्रश्न और मांग है उसपर उनके साथ विस्तृत चर्चा करके उसे निश्चित रूप से आगे बढ़ाया जाएगा ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *