जी हां हम बात कर रहे है ऐसे ही एक परिवार की जिसकी बेटी को गुमराह/जालसाज़ में फसकर घर से निकलने में मजबूर होना पड़ा अभी तक कुछ पता नहीं चल पा रहा हे की वो कहा गई, लड़की का नाम खुशी कुमारी उर्फ खुशी चौहान है उम्र 20 वर्ष बाघमारा प्रखण्ड के जोगीडीह कॉलोनी की रहने वालीं है, 25 नवंबर 2024 को सिलाई के नाम से निकली थी, देर होने लगा तो गार्जियन द्वारा खोजबीन शुरू किया गया

तो उसी क्रम में गोमोह स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पता चला कि खुशी कुमारी बर्दमान हटिया के ट्रेन में चढ़ी, वो बिल्कुल अकेले थी, और उसके पास कोई मोबाइल भी नहीं था मां बाप का रो रो के बुरा हाल है,पापा के साइड से बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम के जालसाज में फंस गई और नौकरी के नाम पे घर से निकल के चली गई। आइए आगे हम आपको वीडियो के माध्यम से दिखाते है । बाघमारा क्षेत्र जोगीडीह कॉलोनी से सहयोगी चंदन कुमार के साथ गोविन्द मोदक की रिपोर्ट।