मुंबई में तीन दिसंबर को रमाकांत आचरेकर की स्मृति अनावरण के समारोह के मौके पर उनके बचपन के 2 अहम शिष्य भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और जिगरी दोस्त सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली शामिल हुए। सचिन और कांबली को काफी लंबे समय के बाद एक साथ देखा गया। सचिन और कांबली ने क्रिकेट के शुरुआती गुण रमाकांत आचरेकर के मार्गदर्शन में हासिल किया था।

वहीं से दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती भी हो गई थी। सचिन को जहां दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल किया जाता है तो वहीं कांबली जो प्रतिभाशाली तो थे लेकिन अपनी गलतियों की वजह से उन्हें पहले टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा और उसके बाद उनका करियर भी अधिक लंबे समय तक नहीं चला। अब दोनों की लंबे समय के बाद मुलाकात का जो वीडियो सामने आया है उसमें कांबली सचिन से मिलने के दौरान साफतौर पर भावुक दिखाई दिए।