हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के पतरातू डैम में इन दिनों विदेश से आए साइबेरियन पक्षी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है । बता दें की हर साल दिसंबर के महीने में ठंड शुरू होते हैं साइबेरियन पक्षी विदेश से लंबी दूरी की यात्रा कर झारखंड में प्रवेश करते हैं जहां वे 2 महीने तक वास करते हैं उसके बाद यहां से निकल जाते हैं । उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ पतरातू डैम में उमड़ रही है लोग उनकी अच्छी-अच्छी तस्वीर खींचते नजर आ रहे हैं वही पतरातु डैम रिजॉर्ट में वोटिंग करते हुए लोग आनंद ले रहे हैं । नए साल आने वाला है जिसको लेकर पतरातु डैम रिजॉर्ट में भीड़ काफी दिख रही है लोग मौसम का आनंद लेते हुए इस ठंड में अपने फैमिली के साथ पिकनिक मनाते भी नजर आ रहे हैं ।

बता दें कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का रामगढ़ में पड़ने वाला पतरातू डैम टूरिस्ट के लिए काफी आकर्षन का केंद्र बना रहता है । यहां पर विभिन्न फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है वहीं विदेश से भी मेहमान आकर यहां ठहरते हैं और यहां के वातावरण का आनंद लेते हैं । झारखंड का हर्ट कहा जाने वाला यह पतरातू डैम लोगों के बीच काफी विख्यात है । खासकर ठंड के मौसम में यहां पर सैलानी बढ़ जाते हैं झारखंड सरकार ने पतरातु डैम को टूरिस्ट प्लेस के रूप में विकसित भी किया है जिससे यहां पर खाने-पीने ठहरने और घूमने फिरने की अच्छी व्यवस्था की गई है।