केरेडारी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पचड़ा गांव के धान खेत में युवक की हत्या कर ग्यारह हजार बिजली की खम्भे से शव लटका मिला । मृतक 35 वर्षीय सीटन भुइयां, पचड़ा गांव निवासी बनोधि भुइयां के पुत्र था।घटना की सूचना पाकर ग्रामीणों ने थाना व प्रमुख स्थानीय मुखिया को सूचना दिया और इन सभी ने घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया इस दौरान मृतक सीटन भुइयां के पत्नी पारो देवी,ने रोते हुए बताई कि मेरी गोतनी सीमा देवी,पति सीकेन्द्र भुइयां के साथ प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था।और बीते दशहरा के दसवीं के दिन गांव का ही शंकर साव के साथ मेरी गोतनी सिमा देवी को ग्रामीणों ने सिमा देवी के घर में ही पकड़ा था।जिसके बाद शंकर साव और सीटन भुईया के साथ हाथापाई भी हुई जिकसे बाद शंकर ने सिमा देवी को लेकर थाना पहुंच गया और केस कर मेरे पति को बार-बार जान से मारने की धमकी देने लगा तभी हमारे पति ने सोमवार को हजारीबाग जाकर एसटीएसी केस दर्ज किया था,केस दर्ज करने की पता चलते ही,बीते सोमवार 12 बजे रात लगभग 8 लोगो ने मेरा घर का दरवाजा खटखटाया तभी हमने दरवाजा खोला तो ,लंगू ,दीपक साव,जनार्धन साव,सुरेश साव,संजय साव,अभिषेक साव,शंकर साव ने मेरा मुंह मे कपड़ा लपेट दिया और मेरे पति को घर से घिचकर ले गया,और हम सभी को अंदर कर बाहर से कुंडी लगा दिया,हम सभी का रो रो कर बुरा हाल था ,रोते सुन पड़ोसी सुनीता देवी घर पास गई और हमरा दरवाजा का कुंडी खोला दिया,और हम पति को पता लगाने लगे तो पता चला कि पचड़ा पंचायत भवन के कुछ ही दूरी में खेत में ग्यारह हजार खम्भे में शव को लटका दिया गया है।वही पुलिस ने शव को बिजली की खंभे से उतारकर कब्जे में लिया और मंगलवार पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया,इस मामले में केरेडारी थाना प्रभारी साधन चन्द्र गोराई ने बताया कि मामले में सीटन के पत्नी के आवेदन और बयान पर ग्यारह लोगो पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। हत्या के इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कैसी हत्या की गई इसकी जानकारी मिल सकेगी। बता दें कि सीटन की मौत के बाद स्वजनों में कोहराम मचा है।पति की मौत के बाद से पत्नी व बच्चे को रो रो कर बुरा हाल हैं। गांव में मातम पसरा है।बता दे कि सीटन का तीन पुत्र व एक बेटी है! इस संदर्भ में थाना प्रभारी साधन चंद्र गोरई ने बताया कि मृतक के पत्नि के लिखित आवेदन के आधार पर दस लोगों पर कांड संख्या 147 के तहत मामला दर्ज किया गया है! घटना की गहनता पूर्वक जांच पड़ताल की जा रही है
Posted inJharkhand