पानसेमल जनपद पंचायत के द्वारा जनपद परिसर में आयोजित कार्यक्रम में संबल योजन के हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया गया।जनपद पंचायत सीईओ वीएस मुजाल्दा ने जानकारी में बताया जनपद पंचायत पानसेमल के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों के 37 हितग्राहि,नगर परिषद पानसेमल के 6 हितग्राहि तथा नगर परिषद खेतिया के 13 हितग्राहियों को संबल योजना का लाभ दिया गया। कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। इस दौरान पानसेमल जनपद पंचायत सीईओ वीएस मुजाल्दा,नगर परिषद सीएमओ शिवजी आर्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष शीला विनोद वसावे,नगर परिषद पानसेमल अध्यक्ष प्रतिनिधि लोकेश शुक्ला,जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद वसावे, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष लाल सिंह पवार,नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, जनपद पंचायत सदस्य,जनपद सदस्य प्रतिनिधि, सांसद प्रतिनिधि गोविंद चौधरी, नगर परिषद खेतिया पार्षद प्रकाश महाले सहित ग्रामीण जन एवं नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम में 56 हितग्राहियों को लाभ प्राप्त हुआ। संबल योजना के तहत नगर पानसेमल के नए प्लॉट की निवासी महिला उषा बाई ने बताया कि संबल योजना के तहत उन्हें जो राशि मिली है उससे वे गिरवी रखे मकान को और खेत को छुड़ाएगी। जिससे की उनके परिवार के भरण-पोषण में समस्या नहीं आए।।उन्होंने शासन से निवेदन किया की नशा मुक्ति अभियान के तहत शराब पूर्ण रूप से बंद होनी चाहिए।
Posted inMadhya Pradesh