हजारीबाग के लोहसिंघन थाना क्षेत्र के झील परिसर में एक शख्स को अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर देने का माtमला सामने आया है बता दे की शख्स कटकमदाग प्रखंड प्रमुख का पति बताया जा रहा है । मृतक का नाम उदय साव है जो की कटकमदाग प्रखंड का रहने वाला है । यह घटना 10:00 के करीब की बताई जा रही है ।

आपको बता दें कि हजारीबाग के हृदय स्थली में मौजूद है पुलिस लाइन जहां उदय साव की गोली मारकर हत्या की गई है इस जगह पर हमेशा लोग मौजूद रहते हैं वहीं हजारीबाग कलेक्ट्रेट से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है घटनास्थल । अपराधियों ने पुलिस लाइन के पास इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। उदय साव के सिर पर गोली मारी गई है जहां उसकी मौत हो गई । एसपी अरविंद कुमार सिंह ने आरोग्यं हॉस्पिटल पहुंचकर मामले की जानकारी लेने के बाद थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।