कैमूर में तेज रफ्तार का कहर जारी ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे दो पीएनबी कर्मियों को तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर दोनों कर्मियों की घटना स्थल पर हुई दर्दनाक मौत, एंकर—: बड़ी खबर कैमूर से है जहां तेज रफ्तार का कहर जारी है ताजा मामला आज सोमवार की है जहां भभुआ चांद मुख्य पथ पर किलनी गांव के पास सड़क हादसे में बाइक सवार दो पीएनबी कर्मियों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है,जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि दोनों कर्मी एक बाइक पर सवार होकर ड्यूटी जा रहे थे, तभी यह हादसा किलनी गांव के पास हो गई है, घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों बैंक कर्मी एक बाइक पर सवार थे जहां विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दीया, इस हादसे में घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई वहीं बेलोरो भी सड़क किनारे चार्ट में पलट गई मृतकों में भोजपुर जिला के बबुरा थाना अंतर्गत बबुरा गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद का 38 वर्षीय पुत्र देव कुमार साह, तथा दूसरा मृतक कैमूर जिला के चांद थाना क्षेत्र के सौखरा गांव निवासी लालमुनी चौहान का 31 वर्षीय पुत्र

गोपीचंद चौहान बताया जाता है, वहीं सदर अस्पताल पहुंचे पीएनबी बैंक के कर्मियों ने बताया कि देव कुमार साह चांद के शाहबाजपुर पीएनबी में प्रधान कैशियर के पद पर कार्यरत थे जिनका प्रमोशन हो गया था वह आज सोमवार को चैनपुर थाना क्षेत्र के कर्जी गांव पंजाब नेशनल बैंक में योगदान करने के लिए जा रहे थे उनके साथ शाहबाजपुर पंजाब नेशनल बैंक शाखा के परिचारी गोपीचंद चौहान भी थे, जो अपाची बाइक से दोनों जा रहे थे बाइक देव कुमार साह चला रहे थे,जबकि पीछे गोपीचंद चौहान बैठे थे, यह हादसा सोमवार की सुबह 11:00 की बताई जाती है,हादसा के बाद इलाके में सनसनी फैल गई चारों तरफ से लोग घटनास्थल पर पहुंच गए, जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई जहां पुलिस मौके पर पहुंच कर डेड बॉडी का पंचनामा किया और सदर अस्पताल भभुआ पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया,और आगे की कार्रवाई में जुट गई सदर अस्पताल भभुआ में डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया, वहीं हादसे की सूचना जैसे ही मृतक के परिजनों को मिली परिजन हप्रब्ध रह गए,परिवार में शोक का माहौल है परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं मृतक के परिजनों ने सरकारी मुआवजा और सहायता की मांग किया है।