वॉट्सऐप अगले साल से iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus जैसे पुराने आईफोन मॉडल्स पर सपोर्ट बंद कर देगा, क्योंकि कंपनी iOS 15.1 से पहले के वर्जन के लिए सपोर्ट खत्म कर रही है। यह बदलाव 5 मई 2025 से लागू होगा, और पुराने वर्जन वाले यूजर्स को ऐप इस्तेमाल करने के लिए अपने डिवाइस को अपडेट करने या नए आईफोन पर स्विच करने की सलाह दी जा रही है।

यह निर्णय iOS के नए वर्जन में बेहतर तकनीक और फीचर्स को सपोर्ट करने के लिए लिया गया है, जिससे पुराने वर्जन के साथ समस्याएं आती थीं। एंड्रॉइड यूजर्स पर इसका कोई असर नहीं होगा।