:फर्रुखाबाद के तीन युवकों की मौत गूगल मैप की गलत जानकारी के कारण हुई। 24 नवंबर को गूगल मैप पर मुड़ा गांव में अधूरे पुल का रास्ता सुचारु दिखाया गया, जबकि वहां रास्ता बंद था। इस भ्रमित जानकारी के कारण कार सवार युवक पुल से गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने गूगल के अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू की और गूगल के गुरुग्राम कार्यालय को नोटिस भेजा। अगर सात दिनों में जवाब नहीं मिलता, तो गूगल के अधिकारियों पर भी प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है।
