आज दिनांक 1/12/2024 को ग्राम -बसंतपुर पंचायत -बसंतपुर प्रखंड -माण्डू जिला -रामगढ़ में ग्राम सभा की बैठक रखी गई l ग्राम सभा में बीते दिनांक 29/11/2024 को C .C .L बैठक कंपनी , वन विभाग , नेहा इंटर प्राइजेज द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से जंगल में पेड़ों को काटा गया था जो ग्राम सभा के लोगों ने बंद कर दिया था और उसी मामला को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक किया गया l बैठक की अध्यक्षता खुशी लाल महतो द्वारा वन अधिकार कानून 2006 के तहत ग्राम सभा की बैठक रखी गई। बैठक में सीसीएल के अधिकारी के साथ बातचीत में वन अधिकार कानून 2006 के तहत

जवाब नहीं दिया गया।ग्राम सभा द्वारा सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि ग्राम सभा के बिना सहमति से 1250 एकड़ वन भूमि पर जंगल कटाई एवं जैव विविधता का नुकसान करना सख्त मना है। बैठक में वन अधिकार समिति के अध्यक्ष, सचिव , वन पालन समिति के अध्यक्ष, सचिव, एवं सदस्य केंद्रीय प्रभारी JJBA राजेश कुमार महतो advocate हाई कोर्ट वीरेंद्र कुमार महेश तिग्गा (मुखिया जी ) रामगढ़ जिला प्रभारी ओमप्रकाश मांझी रामगढ़ जिला ग्राम सभा मंच अध्यक्ष हीरालाल मुर्मू।