पैक्स चुनाव नामांकन की प्रक्रिया पूरी तरह समाप्त हो चुकी है। आगामी 3 तीन दिसम्बर को चुनाव होने वाला हैं। भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत कशेर पंचायत की जनता एवं मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि क्रमांक दो ब्लैक बोर्ड छाप पर अपना बहुमूल्य मत देकर हमें विजई बनाने की कृपा करें। कशेर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी धनंजय सिंह ने यह अभी कहां की पैक्स मतदाताओं के सहयोग से अध्यक्ष पद से चुनाव लड़ रहा हूं। पैक्स प्रत्याशी धनंजय कुमार सिंह ने कहा कशेर पंचायत के भगवान रूपी मतदाता मलिक सत्ता परिवर्तन करने के लिए एड़ी चोटी लगाए हुए हैं। जिले के भगवानपुर प्रखंड स्थित कशेर पंचायत से चुनाव लड रहे अध्यक्ष पद के युवा शिक्षित एवं कर्मठ उम्मीदवार धनंजय कुमार सिंह किसानों के चहुंमुखी विकास को चुनावी मुद्दा बनाया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों का चहुंमुखी विकास करना मेरे पहले प्राथमिकता में है। मैं किसान का बेटा हूँ, मेरा परिवार कुशल किसान है। मै भी किसान हूँ मैं भी लग्न के साथ खुद खेती करता हूं। किसानों की हर समस्या के बारे में मुझे अच्छी तरह से जानकारी है। किसानों को कब खाद, पानी की जरूरत है मैं खुद हर दिन इससे रू- ब-रू हूं।

पैक्स प्रत्याशी श्री सिंह ने कहा कि मैं 5 साल से लगातार गांवों में घुमकर किसानों के बीच रहकर उनके समस्या को नजदीक से देखा है। हमे कशेर पंचायत के किसान मतदाता मलिक सेवा का मौका देते हैं तो किसानों के हर समस्या का सामाधान करेंगे। किसानों के खेतों तक सह समय पर पानी पहुंचाने के लिए संबंधित विभाग के अफसरों से पहल करेंगे। किसानों को खाद के लिए पैक्स गोदाम पर जाकर घंटों धुप में खड़ा होने की कोई जरूरत नही पड़ेगी। हम किसानों का खाद उचित मूल्य पर उनके घर तक पहुंचाने का काम करेंगे। समय से खरीदेंगे किसानों का धान सरकार द्वारा पैक्स के माध्यम से करेंगे। संचालित हर योजनाओं को समय पर किसानों तक पहुंचाने का काम करेंगे। हम किसानों के हर सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहेंगे और कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करेंगे। पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी ने कहां कि हमें कशेर पंचायत के किसानों एवं मतदाताओं का आपार भरपूर साथ, सहयोग और आशीर्वाद मिल रहा है। शिक्षित बेरोजगार युवाओं को कृषि से जोड़ेंगे भगवानपुर प्रखंड के कशेर पंचायत के युवा पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी धनंजय कुमार सिंह ने किसानों के साथ-साथ युवाओं के विकास के लिए बड़ी घोषणा किया है। उन्होंने कहा कि हम युवा है, युवाओं के दर्द को अच्छे ढंग से जानते हैं। युवा पढ़-लिखकर नौकरी और व्यवसाय के लिए दर दर भटक रहे हैं। हम पंचायत के युवाओं को पैक्स के माध्यम से संचालित सरकार के योजनाओं से जोड़कर उन्हें स्वरोजगार मुहैया कराने का काम।