आई आईटी आई इस एम में शुरू हुआ कैंपस प्लेसमेंट। जी हां धनबाद के आई आईटी आई एस एम में कल रात 12 बजे से सत्र 2025 बैच के छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट शुरू हुआ जिसमें लगभग 500 कंपनियां भाग ले रहीं हैं आई आईटी धनबाद के कैरियर डेवलेपमेंट सेंटर यानि सेंट्रल लाइब्रेरी बिल्डिंग में कंपनियां छात्र छात्राओं का इंटरव्यू अपने अपने निर्धारित टाइम स्लॉट के अनुसार ले रही हैं जिसमें न्यूनतम सलाना पैकेज 12 लाख से

अधिकतम 60 लाख रुपए तक चयनित अभ्यर्थियों को मिलना तय है।लगभग 1500 छात्रों का प्लेसमेंट होने की संभावना है प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।