1 दिसंबर 2024 से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर और एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। एटीएफ की कीमतों में 4,000 रुपये प्रति किलोलीटर से ज्यादा का इजाफा हुआ,

जिससे हवाई यात्रा महंगी हो सकती है। नवंबर में भी एटीएफ की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। यह बढ़ोतरी क्रूड ऑयल की कीमतों और रुपये-डॉलर एक्सचेंज रेट में बदलाव के कारण हुई है। वहीं, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 16.5 रुपये का इजाफा हुआ, जबकि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ।