उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के सोना वरदेई गांव में बाइक खड़ी करने को लेकर शुरू हुआ विवाद हाथापाई में बदल गया।गांव के दो युवकों के बीच घर के बाहर बाइक खड़ी करने को लेकर बहस शुरू हुई। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के परिजन भी इसमें कूद पड़े और मारपीट तक पहुंच गए।छोटी-सी बात थी,

लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया।इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी।हमने घटना की जांच शुरू कर दी है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।ऐसी घटनाएं दिखाती हैं कि छोटी-छोटी बातों पर भी हिंसा कितनी तेजी से बढ़ सकती है। प्रशासन को जल्द सख्त कदम उठाने की जरूरत है।