झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मीरपुर पंचायत की मुखिया चंदा देवी के भैसुर पर एक ग्रामीण को धमकाने का आरोप है।पीड़ित दिनेश मिस्री का आरोप है कि मुखिया के भैसुर ने फोन पर गाली-गलौज की और घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी।
इस संबंध में पीड़ित ने हंटरगंज थाना और चतरा एसपी को आवेदन दिया है और न्याय की गुहार लगाई है।”आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की जांच चल रही है और संहा दर्ज किया गया है।”हालांकि, वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि अभी नहीं हुई है। पुलिस जांच के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आएगी।