धनबाद स्कूल ऑफ़ नर्सिंग, असर्फी हेल्थ एजुसिटी, रंगुनी रोड, भूली, धनबाद द्वारा विश्व एड्स दिवस के पूर्व आज जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के लोगों को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक करना था। – एड्स की बीमारी से पुरे परिवार को बचाव, आओ मिलकर ये कसम खाएं – एड्स को हम सभी जड़ से मिटाए, एड्स दिवस पर है नारा – एड्स मुक्त हो विश्व सारा” जैसे स्लोगन के साथ अपने अपने हाथों में प्लेकार्ड और बैनर बच्चे लिए हुए थे। पैदल मार्च के दौरान धनबाद स्कूल ऑफ़ नर्सिंग के छात्र – छात्राओं ने स्थानीय समुदाय के बिच एचआईवी एड्स जागरूकता अभियान के तहत विनोद बिहारी चौक एवं असर्फी हॉस्पिटल में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने एचआईवी एड्स के

बारे में जानकारी साझा की और इसके परीक्षण, देखभाल एवं इलाज के तरीकों पर चर्चा की। छात्रों ने यह संदेश भी दिया कि समाज में एचआईवी एड्स को लेकर फैली भ्रांतियों और कलंक को समाप्त करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि संक्रमित व्यक्तियों को समाज में समान अधिकार मिल सकें और वे मानसिक शांति से अपना जीवन जी सकें। इस वर्ष का अभियान का थीम है: “सही रास्ता अपनाएँ: मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार!”। कार्यक्रम के अंत में, छात्र – छात्राओं ने समाज के लोगों से अपील की कि वे नियमित रूप से एचआईवी परीक्षण कराएं और यदि कोई व्यक्ति संक्रमित है, तो वे उसे उचित इलाज और देखभाल प्रदान करने में मदद करें। प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।