कतरास में अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ प्रशासन की चुप्पी पर सवाल कतरास (धनबाद): बाघमारा थाना क्षेत्र के माटीगढ़ा डैम के पास नदी के किनारे अवैध कोयला कारोबार जोरों पर है। स्थानीय और बाहरी मजदूरों की मदद से कारोबारियों ने आधा दर्जन से अधिक अवैध मुहाने खोल रखे हैं, जहां से धड़ल्ले से कोयला की कटाई की जा रही है। इन मुहानों के पास हजारों कोयला लोड बोरियां पड़ी हुई हैं, जो इस अवैध कारोबार की गंभीरता को बयां करती हैं। यह चौंकाने वाली बात है कि इन अवैध मुहानों से महज कुछ ही दूरी पर बाघमारा थाना और अंचल कार्यालय स्थित हैं,

फिर भी पुलिस प्रशासन और अन्य सरकारी अधिकारियों को इस अवैध कोयला कारोबार की भनक नहीं लग रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बाघमारा पुलिस और अंचल प्रशासन की सरपरस्ती में यह कारोबार फल-फूल रहा है, जिससे यह क्षेत्र अवैध गतिविधियों का केंद्र बन चुका है। इस पूरे मामले को लेकर जिला प्रशासन और जिला टास्क फोर्स द्वारा सख्त निर्देश दिए गए थे कि जिले के किसी भी स्थान पर अवैध कोयला कारोबार पर रोक लगाई जाए और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके बावजूद बाघमारा क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार बिना किसी डर-धमकी के चल रहा है, जो कई सवालों को जन्म देता है।