देवघर जिले के सारवा प्रखंड के कई गांवों में जल नल योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है।जल पहुंचाने के लिए पाइप और नल लगा दिए गए हैं लेकिन अभी तक पानी नहीं पहुंच पाया है। करीब एक साल से ज्यादा समय से लोग नल को देखकर जल का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक पूरे क्षेत्र के घरों के नलों में पानी नहीं आया है।

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि अभी तक अधिकारियों के तरफ से सिर्फ आश्वासन मिल रहे हैं लेकिन लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिलता दिख रहा है। वही सारवान प्रखंड के भंडारों पंचायत के कई गांवों में अभी तक पाइप भी नहीं बढ़ा है और ऑनलाइन में वैसे उपभोक्ताओं का कनेक्शन शो किया जा रहा है। जब ग्रामीणों ने बताया कि पाइप बिछाने के संबद्ध अधिकारियों से जब बात की जाती है तो सिर्फ आश्वासन मिलता है। पूरे मामले पर जिले सहायक अभियंता संजय प्रसाद ने कहा कि जल नल योजना के तहत लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने के लिए वो कटिबद्ध हैं।जल्द ही वह अपने स्तर से क्षेत्र का भ्रमण करेंगे और जहां भी कमी खामी होगी उस पर कार्रवाई होगी।