दस करोड़ सहारा पीड़ितों के भुगतान के लिए विश्व भारतीय जनसेवा संस्थान काम कर रही है। धनबाद कियुम भाई लाइव के माध्यम से आशुतोष जी ने विश्व भारतीय जनसेवा संस्थान का गलत प्रजेंटेशन दिया की विश्व भारतीय जनसेवा संस्थान नामक एनजीओ सिर्फ दो हजार मेम्बर के लिए लड़ रही है, इस बात का नकारते हुए विश्व भारतीय जनसेवा संस्थान के महासचिव नागेंद्र कुशवाहा ने बताया कि संस्थान के 30 हजार सदस्य हैं फिर दो हजार मेम्बर

के लिए काम क्यों करेंगे , दस करोड़ सहारा पीड़ितों का भुगतान नहीं होता तब तक संस्था काम करेगी , इसके अलावा ये भी बताया कि झारखण्ड सरकार सहारा पीड़ित एजेंट या जमाकर्ता जो कि आत्महत्या कर लिए हैं अथवा आर्थिक अभाव में बीमारी से उनका मृत्यु हो गया है उस अवस्था में झारखंड सरकार उनको मुआवजा देने का वादा किया है।