मामला ग्राम पंचायत सुल्तानगंज खरेटा कायमगंज तहसील के शमशाबाद ब्लॉक से सामने आया है जहां ग्रामीणों ने बताया है की कई साल हो गए है, कई बार प्रधान से गुहार लगाई गई लेकिन कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ। वही ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान द्वारा बनवाई गई नालियों की गुणवत्ता पहले से ही ठीक नहीं है। क्योंकि नालियों का निर्माण ठीक तरीके से नहीं कराया गया है। जिस कारण वह कुछ दिनों मे ही ध्वस्त हो गई हैं वही नालियों का पानी गांव के मैन रास्ते व गलियों में बह रहा है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया है की खरेटा चौराहा से आने वाला मेन मार्ग कीचड़ व पानी से तब्दील हो गया है। बताया जा रहा है खरेटा चौराहा से गांव मैं आने वाले मेन मार्ग पर करीबन 1 मीटर गहरा पानी भर जाता है तो ग्रामीण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यही नहीं बताया जा रहा है कि शासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है वही मेन मार्ग पर लगे विद्युत पोल मैं भी करंट दौड़ रहा है। बताया जा रहा है कि पोल की चपेट में कई लोग आ चुके हैं लेकिन अभी तक उसका कोई सुधार नहीं कराया जा रहा है
Posted inuttarpradesh