पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत धौराभाठा ओड़ान में पूर्व माध्यमिक शाला भवन का लोकार्पण छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल सुश्री शकुन्तला साहू के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत पलारी के अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा, मुख्य अतिथि सहित सम्माननीय अतिथियों ने विधिवत पूजा अर्चना कर मिडिल स्कूल भवन का लोकार्पण किया साथ ही विधायक जी ने राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक खेलकूद में खिलाड़ियों व ग्रामवासियों का उत्साहवर्धन किया गया, मुख्य अतिथि शकुन्तला साहू ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई हैं और इन योजनाओं से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। उन्होंने भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्राचीन व पारंपारिक खेलकूद प्रतियोगिता को आगे बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया है ग्रामीण क्षेत्राें में इस खेल को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है प्रदेश सरकार खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ साथ इससे संबंधित ढांचागत विकास के लिए भरपूर प्रयास कर रही है ताकि युवा पीढ़ी को शिक्षा के अलावा शारीरिक व मानसिक रूप से सक्षम बनाया जा सके… साथ ही गांव का माहौल किसी त्यौहार से कम नहीं है कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष पलारी खिलेंद्र वर्मा ने भी संबोधित कर छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देकर लाभ लेने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को जागरूक एवं सक्रिय होना चाहिए। क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव शकुंतला साहू के निरंतर प्रयासों से कसडोल विधानसभा में विकास की गंगा निरंतर बह रही है,कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सनत कुमार वर्मा, राजकुमार साहू, द्रोपति माँडलेकर ,सरपंच खिलावन, उभय राम साहू, पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।
Posted inchattisgarh