हजारीबाग की ओर से एक टाइल्स लदे 18 चक्का वाहन जो अनियंत्रित हो कर बड़कागांव हजारीबाग मुख्य सड़क के 13 माइल के पास पलट गया जिसमें केरेडारी प्रखंड के कांडबेर निवासी केदार साव साइकिल से कोयला लेकर जा रहे थे

जो पलटे वाहन के टाइल्स में दब गए हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से निकाल लिया गया लेकिन केदार साव की मौत हो गई। ग्रामीणों ने सूचना पाकर 13 मैल के पास सड़क जाम कर रखा है।