हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने होटल अरण बिहार में बिरियानी रेस्टोरेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया साथी बिरियानी रेस्टोरेंट के संचालक दिलीप कुमार ने सदर विधायक को बुके देकर सम्मानित किया वहीं सदर विधायक प्रसाद ने कहा कि बिरियानी रेस्टोरेंट खुलने से ग्राहकों की कई तरह का बिरयानी के माध्यम से स्वादिष्ट व्यंजन चिकन बिरयानी मटन बिरयानी पनीर बिरयानी और भी कई तरीके बिरयानी क्या आइटम से

लाभान्वित होंगे साथी साथ शादी पार्टी बर्थडे जैसे कार्यक्रमों में ऑर्डर देने पर भी बिरियानी रेस्टोरेंट से ग्राहक ऑर्डर अपने घर पर मंगवा सकते हैं मौके पर मीडिया प्रभारी चंदन सिंह सुरेश ठाकुर चंद्र मोहन पटेल प्रफुल्ल सिंह एवं बिरियानी हाउस के मैनेजर और स्टाफ शामिल थे