पश्चिम बर्धमान जिला शासक के अध्यक्षता में जिला शासक दफ्तर में इस क्षेत्र के विभिन्न चेंबर के सदस्यों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया यहां 2 दिसंबर से 20 दिसंबर तक एमएसएमई मंथ मनाने के बारे में जानकारी प्रदान की गई इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पश्चिम वर्धमान जिला शासक एस पोन्नाबलम ने कहा कि 2 दिसंबर से 20 दिसंबर तक शिल्पेर समाधाने नाम से एमएसएमई मंथ मनाया जाने वाला है। इस दौरान हर ब्लॉक और नगर निगम स्तर पर 6 दिन विभिन्न शिविरों का आयोजन किया जाएगा इसके जरिए एमएसएमई को लेकर आने वाली समस्याओं का निराकरण किया जाएगा इसके अलावा जिला प्रशासन के अन्य विभागों के लोग भी इसमें सम्मिलित हो रहे हैं इन शिविरों के जरिए एमएसएमई सहित अन्य विभागों में लोगों को जो समस्याएं आ रही हैं उनको लेकर शिकायतें ली जाएगी और उनके समाधान का प्रयास किया जाएगा इसमें जिला प्रशासन के विभिन्न दफ्तर सहयोग करेंगे इसी को लेकर आज आसनसोल में बैठक हुई कल दुर्गापुर में बैठक होगी वहीं इस बारे में जो हमने आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभू नाथ जहां से बात की तो उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी एमएसएमई मंथ मनाया जा रहा है यह 2 दिसंबर से

20 दिसंबर तक होगा 19 दिसंबर को दुर्गापुर के सृजनी हाल में सिनर्जी का आयोजन किया जाएगा वहां पर प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे और व्यापारी वर्ग भी रहेगा। व्यापारी वर्ग अपनी समस्याओं को जिला प्रशासन के अधिकारियों के सामने रखेगा जिला प्रशासन के अधिकारी एवं समस्याओं का निराकरण करने की कोशिश करेंगे इसके अलावा अधिकारी व्यापारियों को राज्य सरकार के विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी भी देंगे जिससे कि एमएसएमई विभाग को फायदा होगा। उन्होंने बताया कि बैठक में इस औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण पर भी चिंता जताई गई और व्यापारियों और उद्योगपतियों को हिदायत दी गई कि वह प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ही कारखाने का संचालन करें शंभू नाथ झा ने कहा कि प्रदूषण निश्चित रूप से खतरे की सीमा लांघ रहा है आज इस औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर दिल्ली से भी ज्यादा हो गया है ऐसे में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को और कारगर तरीके से इस पर नियंत्रण करने की आवश्यकता है। वही रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान ने कहा कि आज जिला शासक की अध्यक्षता में इस क्षेत्र के विभिन्न चैंबरों के सदस्यों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया 2 दिसंबर से लेकर 20 दिसंबर तक एमएसएमई मंथ का आयोजन किया जाने वाला है 19 दिसंबर को सिनर्जी का आयोजन किया जाएगा इन्हीं सब मुद्दों के बारे में आज की बैठक में चर्चा हुई उन्होंने बताया कि जिला शासक ने सभी उद्योगपतियों और व्यवसाईयों को कहा कि वह सिनर्जी के आयोजन से पहले अपनी-अपनी समस्याओं के बारे में प्रशासन को अवगत करा दें ताकि 19 दिसंबर को सिनर्जी के दौरान इन समस्याओं का यथासंभव निराकरण किया जा सके रोहित खादर ने कहा कि प्रशासन द्वारा इस तरह के आयोजनों से इस क्षेत्र के उद्योग को बढ़ावा मिलेगा खासकर रानीगंज अंडाल जैसे इलाकों में इस तरह के आयोजनों से काफी फायदा होगा। इस मौके पर यहां पवन गुटगुटिया रोहित खेतान संदीप भालोटिया सहित आसनसोल रानीगंज बराकर आदि इलाकों के चेंबर के पदाधिकारी उपस्थित थे।