
लोयाबाद बांसजोड़ा क्षेत्र में भयावह प्रदूषण के खिलाफ 6 दिसम्बर को शांति मार्च एंव 13 दिसंबर को एक दिवसीय धरना की जायेगी सिजुआ क्षेत्र संख्या 5 अंतर्गत सैन्द्रा बांसजोड़ा एवं निचित्पुर कोलियरी में संचालित प्राइवेट आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा लोयाबाद बांसजोड़ा क्षेत्र में भयावह रूप से प्रदूषण फैला रहा है, जिससे आम जनमानस को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। हवा में चारों तरफ धूल कण मिश्रित प्रदूषण से आम जनता स्वास्थ संबंधी एवं एलजी बीमारी से ग्रसित है। यहां तक की प्रदूषित हवा के कारण जल एवं खाद्य सामग्री पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है साथ ही काफी तेजी से बच्चों और बुजर्गो पर इसका कुप्रभाव पड़ रहा है। बांसजोड़ा बासदेवपुर क्षेत्र के आसपास प्रतिदिन निगम द्वारा कचरा डंप कर प्लास्टिक आदि जलाने से प्रदूषित हवा और भयावह हो रही है। बांसजोडा अन्मिन प्रभावित क्षेत्र से प्रतिदिन जहरीली गैस रिसाव होने से प्रदूषित हवा और जहरीली प्रदूषण फैला रहा है। वर्तमान में चल रही प्राइवेट आउटसोर्सिग कंपनी सारे नियमों को ताक में रखकर उल्लंघन पर उल्लंघन कर रहा है। यदि प्रदूषण विभाग इस क्षेत्र में केवल हवा की जांच करें तो स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि आम नागरिक इससे कितना प्रभावित है। उक्त भयावह प्रदूषण के खिलाफ प्रभावित नागरिक गण दिनांक 05-12-2024 दिन वृस्पतिवार को सुबह 10 बजे धनबाद कतरास मुख्य मार्ग पर बासदेवपुर से सेंद्रा तक शांतिपूर्व मार्च निकालेगी एंव 13-12-2024 दिन शुक्रवार समय 10:00 बजे सुबह बीसीसीएल सिजुआ महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर एकदिवसीय धरना देगी । उक्त धरना कार्यक्रम शांतिपूर्वक लोकतांत्रिक ढंग से आयोजित की जाएगी। सहयोगी प्रीतम कुमार के साथ गोविन्द मोदक की रिपोर्ट ।