
महुदा। रेत माफियाओं के हौसले सातवें आसमान पर पहुंचा हुआ है। उनके बढ़ते प्रभाव से महुदा थाना क्षेत्र स्थित दामोदर नदी के तेलमोचो एवं डोंगा नदी घाट बुरे दौर से गुजर रहा है। धनबाद- बोकारो मुख्यमार्ग के तेलमोचो दामोदर ब्रिज के पास महुदा पुलिस चेकपोस्ट हैं। जहां से महज कुछ कदम के फासले पर दोनों घाटो से दिनदहाड़े भारी मात्रा में रेत की चोरी की जा रही है। तस्कर बैखौफ होकर ट्रैक्टरों से रेत की ढुलाई दिन-रात कर रहे है। Newz इंडिया 24 की टीम जब मौके पर पहुंचे तो नदी से रेत निकालने कई गाड़ियां लगी पायी गयी। वहां रेत माफिया के कई लोग सुरक्षा में तैनात थे। जो हर आने जाने वालों की निगरानी कर रहे थे। इनके हौसले इतने बुलंद हैं कि वे लोग लोग किसी के भी साथ मारपीट करने से कतराते नहीं हैं। जानकारी के मुताबिक, रेत माफिया रेत की चोरी कर अपने डंपिग सेंटर में भी डंप कर रहे, जिसे बाद में ऊंची दर पर कंपनियों को बेच कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। इससे सरकारी खजाना को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। हैरत की बात तो यह है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन इस पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। जिला प्रशासन भी इन माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। राज्य की जीवन रेखा कही जाने वाली दामोदर नदी का सीना अवैध रेत माफिया खाली करते जा रहे हैं। आखिर कहाँ सो रही है पुलिस प्रशासन सहयोगी प्रीतम कुमार के साथ गोविन्द मोदक की रिपोर्ट।