वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नरेन मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. आईपीएल के साथ-साथ वह दुनिया भर के लीग में शिरकत करते हैं. यही वजह है कि उन्हें लगभग पूरी दुनिया में लोग पहचानते हैं. मौजूदा समय में वह अबू धाबी टी10 टूर्नामेंट के लिए अबू धाबी में हैं. यहां वह न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की तरफ से जलवा बिखेर रहे हैं. टूर्नामेंट का 27वां मुकाबला 28 नवंबर को नॉर्दर्न वारियर्स और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच अबू धाबी में खेला गया.

जहां स्ट्राइकर्स की टीम नौ विकेट के बड़े अंतर से मैच जीतने में कामयाब रही. मैच के हीरो स्ट्राइकर्स के सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा रहे, लेकिन सुनील नरेन की भी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है. उन्होंने गेंदबाजी के दौरान कुल दो ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 8.00 की इकोनॉमी से 16 रन खर्च करटे हुए दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे. मैच के दौरान उन्होंने अपने कैरेबियन साथी खिलाड़ी जॉनसन चार्ल्स को जिस तरह से बोल्ड किया. उसे देख वहां उपस्थित हर कोई खुशी से झूम उठा.