पूर्व की तरह हाथियों का आगमन बड़ी संख्या में हुई है । जो तीन प्रखंडों दारू टाटीझरिया व सदर प्रखंड के लोग इससे बहुत डरे , हताश व परेशान है । सीजन धन आलू टमाटर आदि फसलों का है । चारों तरफ फसल खलिहानों खेतों में लगे हुए हैं । लोगों का खास कर किसानों का डर है । कि हाथियों द्वारा जिनकी संख्या 23 बताई जा रही है। फसल को बर्बाद ना कर दिया जाए और किसी प्रकार का लोगों के जीवन में जैसे घरों का तोड़ना सामानों को तोड़ना लोगों को नुकसान करना जान जोखिम में डालना आदि से लोग काफी हताश है । ऐसे ही घटना पूर्व में हो चुकी है ।

बताते चले दारू प्रखंड के काबिलासी में पूर्व मुखिया को हाथियों के झूडं ने हत्या कर दी वही स्थानीय मछुआरे के हाथ को हाथियों ने तोड़ डाला वही दारू प्रखंड के बसरिया गांव के शंकर महतो का हाथ तो डाला व टाटीझरिया के एक वृद्ध व्यक्ति को हाथियों ने कुचल कर मार डाला और सदर प्रखंड में भी इसी प्रकार से हाथियों ने एक महिला को कुचल डाला और दो अन्य महिलाओं को पूरी तरह से घायल किया । वहीं इचाक प्रखंड के ग्राम लुंदरू में भी एक वृद्ध महिला के आवास को पूरी तरह से तोड़ डाला ऐसे बीते घटनाओं से लोग काफी डरे सहरे हैं । पूर्व में देखा गया कि किसानों के धन मक्का के साथ-साथ फल सब्जियां को भी बर्बाद कर डाला था। कहीं इस बार भी ऐसा ना हो पूरी तरह से इस बार लोगों का नजर प्रशासन के ऊपर वह फॉरेस्ट विभाग के कर्मियों के ऊपर है किसी प्रकार से व्यक्तियों के साथ हादसा होती है । हाथियों के द्वारा तो इसका जिम्मेवार केवल और केवल फॉरेस्ट विभाग व प्रशासन के ऊपर जाएगी क्योंकि पूर्व में भी प्रशासन व फॉरेस्ट की कमी को लोगों ने महसूस किया वह देखा है।. सूचना प्राप्त होने तक