राहुल गांधी, सहित देश के कई बड़े दिग्गज नेता हुए शामिल राँची:– हेमंत सोरेन एकबार फिर झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री बन गए है।रांची के मोरहाबादी मैदान में आज हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है। राज्य के 14 वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन को राज्यपाल संतोष गंगवार ने शपथ दिलाई।शपथ ग्रहण समारोह की ख़ास बात यह रही कि उन्होंने अकेले ही शपथ ली।

उनके साथ किसी मंत्री ने शपथ नहीं ली। बता दें कि हेमंत सोरेन ने आज चौथी बार झारखंड की कमान संभाली है। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम स्थल पर भारी हुजूम उमड़ पड़ा। जहां महागठबंधन के समर्थक नजर आ रहे थे । वहीं झामुमो कांग्रेस राजद के झंडे लहर रहे थे।सभी के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। सभी अपने मुखिया हेमंत सोरेन को शपथ लेते हुए देखना चाह रहे थे। समारोह में राज्यभर से हजारों लोग इस ऐतिहासिक पल का गवाह बने। वही सांसद सह कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित देश के कई बड़े दिग्गज नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।