जी हां धनबाद के लोगों के लिए अमृत तुल्य प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन,आगामी 7 जनवरी से 12 जनवरी कोयलाँचल धनबाद की पावन भूमि में पुराना बाजार स्थित शंभू धर्मशाला एवं अग्रसेन भवन में आयोजित होने जा रहे 6 दिवसीय प्राकृतिक उपचार शिविर एवं neuro therapy camp के साथ साथ और भी कई अन्य रोगों साथ ही प्राकृतिक तरीके से लोगो के अंदर रोग प्रतिरोधी क्षमता कैसे बढ़ाएं इन सभी बातों की जानकारी देने के लिए पवित्रम सेवा परिवार कटिबद्ध है।

शिविर में 80 लोगो के लिए पहली बार प्रयास किया जा रहा है रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आप 9874594199 या 7605836644 नंबर पर डायल कर सकते है या www.pavitramswvapariwar.com पर ईमेल भी कर सकते हैं। उपर्युक्त जानकारी आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को दी गई। प्रस्तुत सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।