जामा थाना क्षेत्र के कैराबनी के समीप जंगल से जामा पुलिस ने मंगलवार को एक युवक का शव बरामद किया है। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जामा पालोजोरी मुख्य मार्ग को कैराबनी के समीप कुछ देर जाम कर दिया। जिसके बाद पुलिस के काफी समझाने बुझाने के आवागमन पुनः चालु कराया गया। मृतक का पहचान देवघर जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र के कड़रासाल गांव के 22 वर्षीय विष्णु कुमार कापरी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार कड़रासाल गांव के वीरेंद्र भंडारी ने पालोजोरी थाना में मृतक विष्णु कुमार कापरी पर बीते दिन सोमवार की शाम पत्नी को लेकर फरार होने का आरोप लगाते हुए लिखित सूचना दिया था। वहीं दूसरे दिन विष्णु कुमार कापरी का शव कैराबनी चौक के समीप जंगल में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । घटना की जानकारी मिलते ही जामा थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। वहीं मृतक पालोजोरी थाना क्षेत्र के होने के कारण पालोजोरी थाना की पुलिस भी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से ही एक को हिरासत में लिया है और जरमुंडी थाना क्षेत्र के बनकटटी गांव से एक महिला आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।जिसके बाद जामा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। मामले को लेकर जामा थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि दो लोगों को हिरासत लिया गया है, पूछताछ एवं आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
Posted inJharkhand