
फिल्मकार राम गोपाल वर्मा पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और अन्य नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट्स के चलते कानूनी शिकंजा कस रहा है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है, जबकि वर्मा ने एक वीडियो संदेश में खुद को निर्दोष बताते हुए कानून का पालन करने की बात कही है। उन्होंने पुलिस से मिले नोटिस का जिक्र करते हुए कहा कि पेशेवर कारणों से वह पूछताछ में शामिल नहीं हो सके और अतिरिक्त समय मांगा है। उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई 27 नवंबर तक स्थगित कर दी गई है। वर्मा अपनी चर्चित फिल्मों ‘शिवा’, ‘सत्या’, और ‘कंपनी’ के लिए प्रसिद्ध हैं।