
त्रिवेणी कांत ठाकुर साहित्य एवं पत्रकारिता सम्मान समारोह आज डीवीसी सभागार में सम्म्मानित किए जाएंगे मैथिली भाषा मे राजकुमार मिश्र, हिंदी के साहित्यकार की टीपी पोद्दार, खोरठा के साहित्यकार एवं पर्यावरणविद् सुरेंद्र प्रसाद सिंह, पत्रकारिता में सहदेव प्रसाद लोहानी हजारीबाग त्रिवेणी कांत ठाकुर साहित्य एवं पत्रकारिता सम्मान समारोह 2024 इस बर्ष 27 नवंबर बुधवार को डीवीसी सभागार में आयोजित किया । इसमे सम्मानपूर्वक मैथिली भाषा में योगदान के लिए व्यंग्यकार लेखक राजकुमार मिश्र, हिंदी के लिए साहित्यकार टीपी पोद्दार, खोरठा के लिए साहित्यकार एवं पर्यावरणविद् सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सहदेव प्रसाद लोहानी को यह यह सम्मान दिया जाएगा। वही एसकेएबी स्कूल की छात्रा साना परवीन को प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि विनोबा भाई विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्टार डॉ बंशीधर रुखियार होंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध शिक्षाविद डा सजल मुखर्जी करेंगे। यह जानकारी साहित्यिक संस्था त्रिवेणी कांत ठाकुर मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव राकेश ठाकुर ने दी। मौके पर अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार ठाकुर कोषाध्यक्ष सीता ठाकुर संयोजक हितनाथ झा उपस्थित थे।