संजय लाल विश्वकर्मा 9801996073 हजारीबाग लोकेशन नो एंट्री में चल रहे मालवाहक वाहनों को डीपीएस स्कूल प्रबंधन ने विद्यालय के सामने रोका हजारीबाग जिला प्रशासन को एंजेल हाई स्कूल प्रबंधक के द्वारा कई महीने पहले नो एंट्री का आदेश पत्र जारी किया था!बड़कागांव रोड में हुए सड़क दुर्घटना में स्कूली बच्चे और उसकी मां के निधन के उपरांत इस रोड पर बड़ी वाहनों का नो एंट्री होने के बाबजूद भी हाइवा का परिचालन जारी है। जिसे देखकर आज स्कूल प्रबंधक का आदेश अनुसार समूह ने पहल किया और हाइवा को रोकवा दिया है ।एंजल्स हाई स्कूल परिवार द्वारा बड़ी गाड़ियों को रोककर उन्हें जिला प्रशासन का आदेश पत्र भेंट करते हुए उनसे इनके पालन का अनुरोध किया जा रहा है । मौके पर अभिजीत कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की पत्रकारों से स्कूल के आदेश अनुसार चलाया अभियान आईए जानते हैं
Posted inJharkhand
नो एंट्री में चल रहे मालवाहक वाहनों को डीपीएस स्कूल प्रबंधन ने रोका
