उल्दन पुलिस ने एक मोबाइल कंपनी के केबल तार काटने वाले गैंग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस गैंग द्वारा जिस कबाड़ी को चोरी के केबल तार बेचे जाते थे, उसे भी गिरफ्तार कर लिया है, जबकि गैंग का एक सदस्य मौके से भागने में सफल हो गया। इस गैंग के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर राधेश्याम राय ने बताया कि उल्दन थाना क्षेत्र के अंतर्गत 3 अक्टूबर की रात में एयरटेल इंडेक्स टावर से केबल तार काटकर चोरी कर लिए गए थे। पुलिस तभी से तार कटर गैंग की तलाश कर रही थी। कल रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक यूपी 93 बीबी 1155 को बरामद कर उसमें सवार तार कटर गैंग को धर दबोचा। पुलिस ने पकड़े गए गैंग के सदस्यों की निशानदेही पर लगभग 75 किलो केबल तार बरामद किया। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने उल्दन के अलावा चिरगांव, गुरसराय तथा मध्य प्रदेश के छतरपुर आदि स्थानों से केबल तार चोरी से काटना स्वीकार किया। आरोपियों के अनुसार वह तार काटने के बाद कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले कबाड़ी आकाश पाखरे को बेच देते थे। पुलिस ने कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पकड़े गए आरोपियों के पास से एक तमंचा, चाकू, कटर तथा कारतूस आदि बरामद किए गए हैं।
Posted inuttarpradesh