उत्तराखंड यूपी सीमा से सटे पट्टी कला में सर्व धर्म विवाह योजना सम्मेलन में सात जोड़ों की शादी कराई गई जिसमें पांच ने निकाह कबूल कबूल किया और दो जोड़ों को वैदिक मंत्रोचार के बीच फेरे लेने पड़े। अधिकारियों ने नवविवाहित जोड़ों को गुलदस्ते भेंट कर उत्साहवर्धन किया। पट्टी कला में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला पंचायत सदस्य व पूर्व प्रधान रियासत हुसैन शहादत हुसैन भाइयों ने सात जोड़ों का बंधन कराया। बारिश के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल सुल्तानपुर पट्टी के रुद्रा पैलेस मैं मंगलवार को आयोजित किया गया। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी क्षेत्राधिकारी स्वार रवि खोखर एसडीएम स्वार सचिन राजपूत सीतापुर के अपर पुलिस अधीक्षक अजीजुल हक समेत जिला पंचायत सदस्य खलील अहमद हरवीर सिंह हाजी आबिद जमशेद अली मेहंदी हसन सर्वेश गोयल आदि लोगों ने नवविवाहित जोड़ों को गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया। पांच जोड़ों को निकाह कबूल कराया गया और दो जोड़ों को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अग्नि के साथ फेरे कराए गए। एक तरफ उलेमा निकाह की रस्म अदा करा रहे थे तो दूसरी तरफ पंडित फेरों की रस्म अदा करा रहे थे। सभी जोड़ों को दहेज और उनके साथ आए रिश्तेदारों को भोजन आदि की व्यवस्था भी मुकम्मल रूप से कराई गई इस विवाह समारोह में लगभग 2 हजार लोगों ने भाग लिया सभी जोड़ों को अतिथियों ने सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद और दुआएं दी।
Posted inLatest News