विधानसभा 2024 चुनाव की मतगणना समाप्त होने के बाद अब सभी विधायकों ने अपना अपना सर्टिफिकेट ले लिया। देवघर विधानसभा से सुरेश पासवान,सारठ विधानसभा से उदय शंकर सिंह और मधुपुर विधानसभा से हफीजुल हसन को जीतने के बाद प्रमाण पत्र देकर उन्हें बधाई दी गई।देवघर विधानसभा से राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान ने भारी मतों से जीत हासिल किए देवघर विधानसभा से राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान ने शुरुआत से ही बढ़त बनाये रखी. सुरेश पासवान को 6081 मतों की बढ़त मिली, जिसके बाद सुरेश पासवान ने 22 राउंड तक बढ़त बनाये रखी. इस दौरान एक भी राउंड में भाजपा प्रत्याशी उनसे आगे लीड नहीं ले पाये, देवधर प्रखंड व देवीपुर प्रखंड में वोटों की गिनती पूरी होने तक लगातार सातवे राउंड तक सुरेश पासवान 34,275 वोटों से आगे थे, जैसे ही देवघर नगर निगम में वोटों की गिनती शुरू हुई तो भाजपा प्रत्याशी शहर के बूथों में आगे बढ़ने लगे. इसके बावजूद
सुरेश पासवान भाजपा प्रत्याशी से बढ़त बनाये हुए रहे. आठवें राउंड की गिनती में भाजपा प्रत्याशी ने 3704 वोट लाकर राजद प्रत्याशी की ली गयी बढ़त को थोड़ा कम किया. लेकिन उसके बाद 16वें राउंड तक भाजपा प्रत्याशी के मुकाबले राजद प्रत्याशी ने 10,183 वोटों की बढ़त बनाये रखी. सुरेश पासवान का सातवें राउंड में 34, 275 वोट का बढ़त 16 वें राउंड तक घटकर 10,183 वोट तक आने के बाद जैसे ही नगर निगम की गिनती समाप्त हुई और मोहनपुर प्रखंड के बूथों की गिनती शुरू होने के साथ ही सुरेश पासवान ने 17वें राउंड में 5,209 के बड़े मार्जिन से बढ़त बनाते हुए कुल 15,392 वोटों से लीड ले ली. इस बढ़त के साथ मोहनपुर प्रखंड के हर पंचायत में राजद को बढ़त मिलती गयी व 22वें राउंड में कुल 1,56,079 बोट प्राप्त कर 39,721 मतों के अंतर से सुरेश पासवान जीत गये,