OpenAI, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में अग्रणी है, अब वेब ब्राउजर क्षेत्र में कदम रखने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी AI-इंटीग्रेटेड वेब ब्राउजर विकसित करने पर विचार कर रही है, जो ChatGPT की भाषा क्षमताओं को शामिल करेगा। यह ब्राउजर Google Chrome के समान कार्य करेगा, लेकिन OpenAI का उद्देश्य SearchGPT जैसी नई सर्च सुविधाओं और प्रोटोटाइप के जरिए सटीक और भरोसेमंद जानकारी प्रदान करना है। कंपनी ने डेवलपर्स के साथ मिलकर संभावित डिजाइन और प्रोटोटाइप पर चर्चा की है, हालांकि अभी यह प्रोडक्ट लॉन्च के लिए तैयार नहीं है।
अगर OpenAI ब्राउजर स्पेस में प्रवेश करता है, तो इसका सीधा मुकाबला Google Chrome से होगा, जो फिलहाल बाजार में हावी है। Google भी AI-इंटीग्रेशन के लिए अपने चैटबॉट जैमिनी पर काम कर रहा है। हालांकि, Chrome को लेकर अमेरिकी न्याय विभाग की चिंताओं ने Google के लिए चुनौती खड़ी की है, जिससे OpenAI के लिए नए अवसर बन सकते हैं। आने वाले समय में OpenAI के ब्राउजर की संभावनाएं ब्राउजर स्पेस में बड़ा बदलाव ला सकती हैं।