कैमूर जिले के सलथुवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मंजीव मिश्रा के द्वारा रविवार को सैकड़ो गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। वहीं इस मौके पर उन्होंने कहा है की सलथुआ पंचायत में लगातार कई दशकों से एक ही परिवार का पैक्स अध्यक्ष पद पर कब्जा बना हुआ है जिससे यहां की जनता ऊब चुकी है। सलथुआ पंचायत की हमारे परिवार रूपी जानता पैक्स अध्यक्ष चुनाव में बदलाव चाहती है। जिसमें मैं अपने परिवार रूपी जनता के साथ हूं। इस बार नये पैक्स अध्यक्ष का चुनाव हो रहा और लोगों की जो मूलभूत समस्याएं है पैक्स मे नाम जोड़ना, बराबर राशन दिया जाना समय पर खाद की उपलब्धता जैसी जो भी समस्याएं हैं उसका मै सह समय समाधान करेंगे ।
वही मंजीव मिश्रा ने कहा कि पंचायत की जनता हमारा परिवार है पूर्व पैक्स अध्यक्ष के बर्ताव से उब चुकी है। इस बार जनता बदलाव चाहती है। मैं अपने परिवार के साथ हूं और इस बार पैक्स अध्यक्ष को बदलने में यहां की जनता और मेरा भरपूर मूड बन गया है। और निश्चित ही बदलाव होगा और किसानों को जो भी सरकार द्वारा सुविधा मुहैया कराई जा रही है वह सभी लोगों के लिए धरातल पर उतारा जायेगा। वहीं क्षेत्र की जनता का कहना है कि पूर्व पैक्स अध्यक्ष के द्वारा राशन नही दिया जाता है समय से उन्हें खाद उपलब्ध नहीं हो पाती है और उनके फसल की उचित कीमत नहीं मिल पाती है जिससे जनता काफी परेशान है अभी तक सलथुआ पंचायत की जनता के दुख दर्द को सुनने वाला कोई ऐसा व्यक्ति नहीं था इस बार मुखिया प्रतिनिधि मंजीव मिश्रा खुद जनता के साथ है और जनता की समस्या को लेकर बदलाव के लिए उन्होंने अपना कदम बढ़ाया है। निश्चित ही इस बार बदलाव होगा और किसानों का हक मिलेगा।