उज्जैन में बने महाकाल लोक के उद्दघाटन को लेकर पूरे प्रदेश में उत्सव जैसा माहौल बनाने के लिए दतिया जिलाधीश संजय कुमार के आदेश अनुसार एवं एडीएम रूपेश कुमार उपाध्याय की देखरेख में दतिया के मंदिरों में विशेष आयोजन किये जा रहे है जिसके तहत आज सुबह ठाकुर श्री बिहारी जी मंदिर में सुबह भक्तों द्वारा भजन-कीर्तन किया गया…जिसके बाद ठाकुर श्री बिहारी जी के पुजारी पं.नमन गोस्वामी द्वारा ठाकुर जी का विशेष श्रृंगार कर आरती की गई, आरती के बाद प्रभातफेरी का आयोजन हुआ जो बिहारी जी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर काले महादेव के रास्ते दारुगर की पुलिया होती हुई वापस मंदिर में पहुँची इस दौरान सभी भक्त भक्ति में लीन होकर “श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी” एवं “ॐ नमः शिवाय, हर-हर भोले, ॐ नमः शिवाय” संकीर्तन का गायन कर चल रहे है उक्त प्रभात फेरी में भगवान के आधा सैकड़ा भक्त सम्मिलित हुए प्रभात फेरी के समापन अवसर पर मंदिर की ओर से प्रसाद वितरित किया गया।
Posted inMadhya Pradesh