देवघर कॉलेज स्थित बनाये गये स्ट्रॉंग रूम में जमा हुए इवीएम मशीन
देवघर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर की उपस्थिति में विधानसभा आम चुनाव 2024 के दूसरे चरण के तहत मतदान समाप्ति पश्चात देवघर कॉलेज स्थित बनाये गये स्ट्रॉंग रूम पर पोलिंग पार्टियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। इस दौरान उपायुक्त ने पोलिंग पार्टियों से बातचीत कर उन्हें मिलने वाली सुविधा और उनके हालचाल से अवगत हुए। साथ ही देवघर जिला अन्तर्गत 15-देवघर, 13-मधुपुर व 14 सारठ विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के पश्चात पोलिंग पार्टियां इवीएम मशीन के साथ स्ट्रांग रूम पहुंच रहे है। साथ ही सभी आवश्यक औपचारिकता पूरी कर संबंधित विधानसभा के लिए बनाये गये काउंटर में संबंधित एआरओ के उपस्थिति में सामग्री रिसिव किया गया। इस दौरान उपरोक्त के अलावा पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा, उप विकास आयुक्त नवीन कुमार,अपर समाहर्ता हीरा कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी,मधुपुर राजीव कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक,उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।
Posted inUncategorized