पश्चिम बंगाल सरकार के आदिवासी उन्नयन दफ्तर के निर्देश पर आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक में धरती के भगवान बिरसा मुंडा के 150 वे जन्मवार्षिकी के अवसर पर जय जोहार मेला का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में बुधवार को जामुड़िया ब्लॉक के केंदा फाड़ी मैदान में जामुड़िया पंचायत समिति के तत्वाधान में दो दिवसीय जय जोहार मेला का आयोजन किया जा रहा है।दो दिवसीय मेला का उद्घाटन जामुड़िया पंचायत समिति की सभापति इंदिरा बाध्यकर तथा सह सभापति सिद्धार्थ राना द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।उद्घाटन समारोह के दौरान जामुड़िया के बिडीओ अरुणालोक घोष,संयुक्त बीडीओ मोहम्मद नाजिमुल इस्लाम मोल्ला,जिला परिषद सदस्या पुतुल बनर्जी,लतीफा काजी,जामुड़िया
पंचायत समिति के कर्माअध्यक्ष अनिमेष बनर्जी,जगन्नाथ गोप,जगन्नाथ सेठ,तानिया चटर्जी,मेला कमेटी के चेयरमैन दिनेश चक्रवर्ती,डोबराना ग्राम पंचायत प्रधान प्रमिला कोल,उपप्रधान ब्रजेश पांडे,शेख जोजो,तमाड़ मुर्मूआदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।दो दिनों तक आयोजित होने वाले जय जोहार मेला को लेकर राज्य सरकार की विभिन्न विकासकारी योजनाओं की जानकारी देने वाले स्टाल लगाए गए है।वही मेला के उद्घाटन समारोह के उपलक्ष में आदिवासी बच्चों के लिए दौड़ सहित विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।वही इस दौरान आदिवासी समुदाय के लोगों द्वारा लोक गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया।