कैमूर में पैक्स अध्यक्ष चुनाव को लेकर 13 नवम्बर से ही पैक्स चुनाव को लेकर प्रत्याशी अपना अपना नाम का नॉमिनेशन कर रहे हैं,तो वहीं भगवानपुर प्रखंड कार्यालय में भी नामांकन शुरू हो गया है, जहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस मुस्तैद है, तो वहीं दो बार जीतने के बाद भगवानपुर पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अब तीसरी बार उपेंद्र पांडेय ने किया नामांकन, और किए इस बार भी पूर्ण बहुमत से भगवानपुर पैक्स अध्यक्ष पद से जीत का दावा, वहीं उपेंद्र पांडेय ने कहा कि मेरा शुरू से ही किसानों की समस्या का निदान को लेकर योगदान
रहा है, लेकिन इस बार मेरा मुद्दा है कि अगर मैं इस बार भी पैक्स का चुनाव जीत जाता हूं तो किसानों के लिए बीज और खाद सहित कृषि कार्य में कोई भी दिक्कत नहीं होने दूंगा और किसानों को हर सुविधा मुहैया कराया जाएगा, ताकि मेरे क्षेत्र के किसान भाई खुशी और खुशहाल रहे, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं भगवानपुर क्षेत्र के जनता का आभार प्रकट करना चाहता हूं कि यहां की जनता के प्यार मिलता रहा है जिसके कारण मैं अपने क्षेत्र से लगातार दो बार पैक्स अध्यक्ष का चुनाव जीत पाया हूं, और मुझे जनता से पूर्ण विश्वास है कि मेरे कार्य को देखते हुए तीसरी बार मुझे पैक्स अध्यक्ष का चुनाव जीताकर विजई बनाएंगे, अगर मैं इस बार चुनाव जीतता हूं तो पैक्स के माध्यम से इस क्षेत्र में युवाओं को रोजगार दिलाने का काम करूंगा।